खुटौना में योजनाओं की जांच और क्षेत्रीय भ्रमण: डीएम और एसपी की सक्रियता
रिपोर्ट – गोपाल कुमार नेगी
मधुबनी जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बुधवार को खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी पंचायत में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने योजनाओं की स्थिति और जनता की समस्याओं का जायजा लिया।
क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जिला के अन्य आला अधिकारी भी उपस्थित रहे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरीश चंद्रा, अंचलाधिकारी विजय प्रकाश सहित प्रखंड के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस क्षेत्र में संभावित यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आवश्यक तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।

