बड़ी खबरेक्राइमबिहार

48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने 2100 बोतल नेपाली शराब (सौफ़ी) के साथ तस्कर को दबोचा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है ।

श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी के कुशल नेतृत्व में सीमा चौकी पिपरौन द्वारा रात्रि नाका ड्यूटि के दौरान की गयी कार्यवाही में भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 288 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र की और रात्रि 0245 बजे लगभग 20 आदमी सर पर बोरी रखकर भारत की तरफ आ रहे थे । तभी उनकी नजर एसएसबी के जवानों पर पड़ी तो सभी बोरी छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गए । नाका पार्टी ने उनका पिछा किया तो उनमें से एक अभियुक्त को पकड़ लिया गया, पकड़े गए अभियुक्त को सामान खोलकर दिखाने को कहा तो उसमें से नेपाली शराब सौफ़ी की 2100 बोतल (300 ml) की बरामद हुई । पू

छताछ के दौरान उसने अपना नाम जितेंद्र सादा, उम्र 24 वर्ष, पिता स्वर्गीय प्रभु सादा, ग्राम – आसपट्टी, थाना फुलगामा वार्ड न. – 01, जिला धनुषा (नेपाल) बताया ।

IMG 20241203 WA0015 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने 2100 बोतल नेपाली शराब (सौफ़ी) के साथ तस्कर को दबोचाजब्त की गयी मदिरा एवं अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है । भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा

श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है और भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित लगाया जा सके ।