साहित्यकार श्रीकान्त व्यास को मिला विद्यावाचस्पति सम्मान
पटना (राजकुमार सिंह)
बिहटा/ प्रख्यात साहित्यकार श्रीकान्त व्यास को पिछले दिनों विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ द्वारा भागलपुर के बाराहाट स्थित केजरीवाल धर्मशाला में एक भव्य समारोह आयोजित कर विद्यावाचस्पति अलंकरण से सम्मानित किया गया।श्रीकान्त व्यास एक लब्धप्रतिष्ठत कवि,उपन्यासकार,नाटककार,कथाकार, व्यंग्यकार एवं हिन्दी मासिक पत्रिका ” मुक्त फलक ” के सम्पादक हैं।साहित्य के अलावा इनकी उल्लेखनीय उपलब्धि कला व पत्रकारिता में भी रही है।कई नाटकों के इन्होंने न केवल लेखन किया है बल्कि उनमें शानदार अभिनय व निर्देशन कर दर्शकों से तालियाँ भी बटोरी हैं।कई फिल्मों में यादगार अभिनय किया है। श्रीकान्त व्यास को यह विद्यावाचस्पति सम्मान विद्यापीठ के कुलाधिपति डाॅ.राम जन्म मिश्र के करकमलों से प्राप्त हुआ। सम्मान के तौर पर इन्हें सम्मान- पत्र,अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।श्रीकान्त व्यास चार- पांच भाषाओं में लेखन करते हैं। इस मौके पर विद्यापीठ के कुलपति डाॅ.दयानंद जायसवाल ,कुलसचिव डाॅ.देवेन्द्र नाथ साह के अतिरिक्त सैकड़ों साहित्यकार और प्रबुद्धजन उपस्थित थे। श्रीकान्त व्यास को विद्यावाचस्पति सम्मान मिलने पर प्रो.ब्रजेश कुमार, प्रो.शिवनाथ प्रसाद,रंजय कुमार यादव, बलराम प्रसाद सिंह, प्रभात पांडेय, पंकज मिश्रा,सूरज प्रकाश,राजेश कुमार, उमेश कुमार आदि प्रबुद्ध लोगों ने हार्दिक बधाई दी है।

