मीडिया के क्षेत्र में निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा और जिम्मेदारी की आवश्यकता पर बल देती हैं : राम दुलार यादव (प्रधान संपादक)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्वर को मनाया जाता है । मीडिया के क्षेत्र में निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा और जिम्मेदारी की आवश्यकता पर बल देती हैं ।
यह पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाये रखती है इसके अलावा प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने का कार्य करती है। भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाऐ वगैर अक्षुण्ण बनाए रखने की जरूरत है।
पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होने के नाते मीडिया की भूमिका को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है ।आज का दिन पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता को मोटिवेट करने और समाज में मीडिया के योगदान को पहचानने का अवसर प्रदान करती हैं।
लेकिन आज मीडिया की स्वतंत्रता व निष्पक्षता पर सवाल उठ रहा है इसे अक्षुण्ण बचाये रखने की जरूरत है क्योंकि मीडिया अपने रास्ते से भटक गई है जनता की अहम् सवालों को छोड़ सरकार की परिक्रमा में जुट गई है।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

