पैक्स निर्वाचन 2024 नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन उमड़ी भीड़
रवि रंजन कुमार पांडेय की रिपोर्ट
पश्चिम चंपारण / मझौलिया प्रखंड के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों में राम एकबाल प्रसाद ,आयुष कुमार मुन्ना सिंह, विजय कुमार गुप्ता ,राकेश पांडे, अभिनव कुमार, महादेव सहनी ,शंभू सहनी ,घूरी सहनी ,सुनर देवी, जोनिया देवी, उमाशंकर शाह ,किरण सिंह ,अजय कुशवाहा, समीम तबरेज उर्फ लाल, प्रीतेश कुमार ,अशा देवी ,महताब आलम, लोकेश शाही उर्फ रविकांत शाही मुख्य है।
प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी वरुण ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन अध्यक्ष पद और कार्यकारिणी के लिए पांच काउंटरों पर नामांकन प्रक्रिया की गई। उन्होंने बताया कि आगामी 27 नवंबर को 54883 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कुल 26 पैक्स के लिए मतदान प्रक्रिया की जाएगी। सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जय प्रकाश मौर्य, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी भीम कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी मोहम्मद अबु ,लैश अनवर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ,अरुण कुमार राजस्व अधिकारी ,रमेश कुमार सिंह द्वारा अभ्यर्थियों के कागजातों का पूरी तरह अवलोकन करते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी की जा रही है ।
बताते चले कि काउंटर नंबर एक पर गुदरा, रुलही, परसा , बहुअरवा , माधोपुर काउंटर नंबर दो पर मझौलिया ,महोद्दीपुर बैठनिया ,भानाचक, रमपुरवा, महनवा ,रामनगर, बनकट, काउंटर नंबर तीन पर रतनमाला ,सरिसवा ,चनायन, बांध, महना, गन्नी, धोकराहा ,डुमरी काउंटर नंबर चार पर जौकटिया ,लाल, सरैया ,बरवा ,सेमरा घाट ,हरपुर, गढ़वा, अहवर ,कुड़िया तथा काउंटर नंबर 5 पर सेनुवरिया, करमवा, राजा भार ,विशंभरपुर ,मझरिया शेख के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन फार्म जमा कर रहे हैं। हेल्प डेस्क काउंटर पर रामादेवी सनोज कुमार चंद्रमणि शुक्ला रोहित कुमार अमन पाल अमित कुमार प्रियंका कुमारी आदि को प्रतिनियुक्ति किया गया है जो अभ्यर्थियों के शिकायतों का निपटारा कर रहे हैं ।
बताते चले की नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 16 नवंबर को है। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया जा रहा है। जिसमें प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी वरुण केतन की प्रमुख भूमिका देखी जा रही है।