बिरला ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष ने शिव शक्ति धाम पूजन, कांटा पूजन,डोंगा पूजन, के उपरांत गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ किया
रवि रंजन कुमार पांडेय की रिपोर्ट
वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच डोंगा में डाला गया गन्ना।।
60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का है लक्ष्य ।।
पश्चिम चंपारण / मझौलिया क्षेत्र मे शिव शक्ति धाम , माप तोल कांटा तथा डोंगा पूजन के बाद मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज में गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ मंगलवार के दिन हुआ।
बिरला ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रमेश कुमार गनेड़ीवाल , यूनिट हेड डॉक्टर जयप्रकाश त्रिपाठी, पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी, पूर्व पार्षद विनय शाही , ए जी एम रामाकांत मिश्रा, चीफ केन मैनेजर अखिलेश कुमार सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर सर्वेश कुमार दुबे, जी एम इंजीनियरिंग संतोष कुमार सहित किसानों और चीनी मिल कर्मियों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच डोंगा में गन्ना डाल कर पेराई सत्र का श्री गणेश कर दिया ।
अध्यक्ष रमेश कुमार गनेडीवाल ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में 60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। पिछले वर्ष के गन्ना मूल्य भुगतान पूर्ण रूप से कर दिया गया है। इस वर्ष भी समय से गन्ना मूल्य का भुगतान किया जाएगा । यूनिट हेड डॉक्टर जे पी त्रिपाठी ने गन्ना किसानों से अपील किया कि साफ सुथरा गन्ना आपूर्ति करें ।
उन्होंने किसानों को भरोसा दिया कि कैलेंडर सिस्टम के अनुसार चालान किसानों को उपलब्ध करा दी जाएगी । इस अवसर पर मैनेजर केन शैलेन्द्र कुमार सिंह, जी एम कमर्शियल यू एन राय , वित्त प्रबंधक विजय आनंद, रोकड़िया राजकुमार झुनझुनवाला , जी एम डिस्टलरी प्रदीप कुमार शुक्ला, जी एम आई टी प्रभास कुमार, मैनेजर फॉर्म राजन आनंद, सत्येंद्र श्रीवास्तव शिव शंकर पांडे अभय शाही,एस एन चौधरी, विद्या चरण शुक्ल, अली असगर, अमला सिंह, कमल मुखिया, जमालुद्दीन अंसारी, सुरेंद्र सिंह, अच्छेलाल यादव, बाबूलाल ठाकुर, दीपक शर्मा, विजय यादव सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
पेराई सत्र का शुभारंभ भाना चक के किसान संजय यादव के गन्ना के तौल के साथ किया गया साथ ही उसके बैलों का भी पूजन किया गया।
गन्ना पेराई सत्र निर्बाध गति से संचालित होता रहे इसके लिए चीनी मिल परिसर में 24 घंटे का अखंड नाम धुन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।

