बिहार

D M ने जिला परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं का विस्तृत समीक्षा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला परिवहन विभाग, पर्यटन विभाग, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं का की विस्तृत समीक्षा की गई ।जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिले में हिट एंड रन मामले से संबंधित शत प्रतिशत आवेदन प्राप्त करें, एवं पीड़ितों को ससमय इंश्योरेंस कंपनी से राशि भुगतान हेतु गंभीरता पूर्वक प्रयास करें। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के विरुद्ध कम उपलब्धि को लेकर गहरी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में प्राप्त करें।

उन्होंने पंचायत में बस स्टॉप( यात्री शेड) के निर्माण के लक्ष्य को भी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। पशुपालन विभाग के समीक्षा के क्रम में खुरहा- मुंह पका रोग से बचाव हेतु चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 10 लाख पशुओं के टीकाकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 2 लाख 98 हजार पशुओं का टीकाकरण किया गया है। जिलाधिकारी निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य को निर्धारित अवधि में हर हाल में पूर्ण करें। कुक्कुट पालन योजना, बकरी पालन योजना सहित पशुपालन विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं पात्र लाभुकों को समय लाभ उपलब्ध करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। पर्यटन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिले के पर्यटक स्थलों को विकसित करने एवं पर्यटन स्थलों के आसपास पर्याप्त पर्यटकीय सुविधाओं यथा संपर्क पथ होटल निर्माण आदि लेकर भी प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रभारी प्राधिकारी जिला विकास शाखा, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।