48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” का आयोजन
पटना /पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दिवस” मनाया गया। इस अवसर पर वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेंद्र सिंह (द्वितीय कमान अधिकारी) के पर्यवेक्षण में वाहिनी मुख्यालय एवं अधीनस्थ सीमा चौकियों मे राष्ट्र की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ ली गई। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर कार्य क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर “एकता के लिए दौड़” का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य देशवासियों के बीच एकता और अखंडता के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।
“एकता के लिए दौड़” का आयोजन निम्नलिखित स्थानों पर किया गया:
1. वाहिनी मुख्यालय, जयनगर
2. सीमा चौकी बिहारी
3. सीमा चौकी हरिने
4. सीमा चौकी कमला
5. सीमा चौकी जानकी नगर
6. सीमा चौकी मधवापुर
इस दौड़ में सीमावर्ती क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं, स्थानीय ग्रामीणों, और सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय एकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास था, बल्कि स्थानीय समुदाय के साथ सामंजस्य और सहयोग को भी बढ़ावा देने का माध्यम रहा।
सरदार पटेल की विरासत को श्रद्धांजलि देते हुए, इस आयोजन ने सभी में देश के प्रति निष्ठा और एकजुटता का संकल्प जाग्रत किया।