बिहार

बिहार विधान परिषद् के नए डायनामिक वेबसाईट का उद्घाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

प्यार /बिहार विधान परिषद् के नए डायनामिक वेबसाईट का उद्घाटन करते हुए  सभापति  अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि डिजिटल क्रांति का सदुपयोग करने हेतु सदन के सदस्‍यों के लिए लगातार प्रशिक्षण की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था में सदन की कार्यवाही को आम जन तक पहुँचाने के लिए भी डायनेमिक वेबसाईट कारगर भूमिका निभाएगी।

उन्‍होंने कहा कि मेम्‍बर स्‍पेशिफिक सदन की कार्यवाही ऑडियो एवं वीडियो स्‍वरूप में भी इस वेबसाईट पर उपलब्‍ध हो सकती है। परिषद् के सचिव अखिलेश कुमार झा ने कहा कि नया डायनामिक वेबसाईट एन.आई.सी. सर्वर से हटाकर राज्‍य सरकार के डेटा सेंटर पर होस्‍ट किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि सदन की कार्यवाही को पेपरलेस बनाने के लिए परिषद् सचिवालय द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। एन.आई.सी. के राज्‍य सूचना-विज्ञान अधिकारी अनिरूद्ध पॉल ने कहा कि सदन से संबंधित सूचना विस्‍तारण के लिए व्‍हाट्सएप के सिक्‍योर्ड मेसेजिंग सर्विस की सेवा उपलब्‍ध कराई जा सकती है ताकि माननीय सदस्‍य एवं परिषद् सचिवालय को रियल टाईम सूचना उपलब्‍ध हो सके। नेवा के नोडल अधिकारी भैरव लाल दास ने डायनामिक वेबसाईट के बारे में पावर प्‍वायंट प्रेजेन्‍टेशन दिया।

इस वेबसाईट का निर्माण एन.आई.सी. के सहयोग से परिषद् के अजीत कुमार द्वारा विकसित किया गया है।

समारोह में उप नेता सत्तारूढ़ दल प्रो. डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद गुप्‍ता मौजूद थे। इस अवसर पर एन.आई.सी. के शैलेन्‍द्र कुमार सिंह, संजय कुमार, राधेश्‍याम एवं परिषद् के निदेशक आफताब हबीब, उप सचिव सर्वश्री संजीव कुमार, संजय कुमार, ब्रजेश कुमार, विश्‍वजीत कुमार सिन्‍हा, नवीन कुमार मिश्रा सहित परिषद् सचिवालय के अवर सचिव एवं अन्‍य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। परिषद् के डायनामिक वेबसाईट का लिंक https://vidhanparishad.bihar.gov.in/ है।