चार अपराधी बाइक एवं अवैध हथियार के साथ बगीचा में बैठकर किसी घटना का योजना बना रहे गिरफ्तार : डीएसपी, विप्लव कुमार
मधुबनी/ जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर देवधा थाना क्षेत्र के रजौली गाँव स्थित हरेराम चौधरी के आम बगीचा में चार अपराधी मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार के साथ बगीचा में बैठकर किसी घटना का योजना बना रहा था।
पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ बगीचा के पास पहुंचकर बगीचा का घेराबंदी करते हुए ज्यों हीं पहुंचे कि बगीचा में बैठा चार व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा तो
छापामारी दल में पु० अ० नि० प्रीति भारती थानाध्यक्ष,परि० पु० अ० नि० पप्पू कुमार,परि० पु० अ० नि० सुमन कुमार,पु० अ० नि० दिनेश कुमार राम सहित सहयोग से भाग रहे तीन अपराधी को बगीचा में ही पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल रहा ।
पकड़ाए तीनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पता बताया (1) फैसल साह उर्फ छोटू उम्र 23 वर्ष पिता बेचन साह, सा० आमाटोल उसराही थाना देवधा जिला मधुबनी (2) जियारिफ शेख उम्र – 22 वर्ष पिता वकील शेख सा० बलहा वार्ड नं० 4 थाना खजुरी जिला धनुषा (नेपाल) (3) सोनू यादव उर्फ सुनील कुमार यादव उम्र – 32 वर्ष पिता विनोद यादव सा० उसराही वार्ड नं० 2 थाना देवधा जिला मधुबनी बताये तथा भागे हुए व्यक्ति के संबंध में नाम पता पूछने पर भागे व्यक्ति का नाम (4) लालू अंसारी उम्र 25 वर्ष पिता अब्दुल वहाव सा० देवधा भगवती चौक थाना देवधा जिला मधुबनी बताया ।
पूछताछ के क्रम में पकड़ाए व्यक्ति द्वारा बताया कि हम चारो दोस्त मिलकर लोगों को हथियार का भय दिखाकर रुपया पैसा मोबाइल, मोटरसाइकिल लूटपाट करते है तथा दिनांक 21/10/24 के रात्रि में भी घोरबंकी गाँव बासोपट्टी में जाकर एक व्यक्ति का यह मोटरसाइकिल चोरी कर लाये है। इस घटना के संदर्भ में देवधा थाना कांड संख्या 94/24 दिनांक 22/10/24 धारा 317 (5) BNS एवं 25 (1-b) a /26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज किया गया है।

