देश - विदेशबिहार

अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा : सांसद, प्रदीप सिंह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अररिया/  हिन्दू स्वाभिमान यात्रा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रदीप सिंह ने कहा है कि खुद को हिन्दू बोलने में भला कैसी शर्म,हम तो कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा।

जब बेटा -बेटी का शादी करना हो, तब जात-पात खोज लीजिए लेकिन जब हिन्दुओं की एकजुटता की बात हो, तब पहले हिन्दू बनिए और बाद में जाति को ढूंढिए।सांसद प्रदीप सिंह के इस बयान को लोग अब सोशल मीडिया पर काफी  चर्चा बना हुआ है।