युवा राजद के द्वारा एकदिवसीय सांगठनिक संवाद कार्यक्रम युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष झमेली महरा के अध्यक्षता में आयोजित
मधुबनी/ लदनिया प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक बगल में अवस्थित ब्रह्म स्थान परिसर में युवा राजद के द्वारा एकदिवसीय सांगठनिक संवाद कार्यक्रम युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष झमेली महरा के अध्यक्षता में आयोजित किया गया तथा मंच संचालन विशुन देव भंडारी ने किया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों को फूल माला से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य सह राजद प्रदेश सचिव राम अशीष पासवान ने कहा कि प्रखंड व पंचायत कार्यकारिणी सदस्यों से संवाद स्थापित कर प्रखंड व पंचायत स्तरीय सांगठनिक अद्यतन गतिविधियों की जानकारी प्राप्त किया और एक सप्ताह के अंदर पार्टी व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के प्रति आस्था और विश्वास रखने वाले समर्पित युवाओं को पार्टी संगठन में जोड़ कर प्रखंड व पंचायत स्तरीय संगठन मजबूत करने का निर्देश दिया। विशिष्ट अतिथि बाबूबरही विधानसभा से राजद के पूर्व विधायक प्रोफेसर उमा कांत यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव 17 माह के कार्यकाल में पांच लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी दे कर उनके दसा और दिशा को बदला । स्वास्थ्य मंत्री रहते उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को गरीबों के इलाज के लायक बनाया। उनके गठबंधन की सरकार ने सर्वांगीण विकास किया।
पहले की सरकार में शिक्षा और रोजगार ना के बराबर थी। उन्होंने कहा कि बिहार के हर तबके के लोग 2025 में मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। प्रोफेसर श्री यादव ने युवाओं को सांगठनिक गति लाने के लिए उनके जिम्मेदारी का एहसास कराते हुए कहा कि घर परिवार के लिए संसाधन पूर्ति कराते हुए संगठन मजबूती हेतु रुचि रखने की आवश्यकता है। क्योंकि युवा ही पार्टी व संगठन का मजबूत आधार है। आप युवाओं के बल पर ही हम 2025 पार करेंगे। वहीं जिला युवा राजद अध्यक्ष राजा यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सभी युवाओं को एक जुट होकर संगठन को सशक्त और धारदार बनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव, जिला परिषद सदस्य सह राजद प्रखंड अध्यक्ष झमेली महरा,मुखिया नवीन कुमार, पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष राम देव यादव, मुखिया प्रतिनिधि राम चन्द्र यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि विशुन देव भंडारी, राम चन्द्र भंडारी, बबलू, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, सरपंच बिरेंद्र यादव,हजारी कामत, शशि कुमार यादव,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।