देश - विदेशनेपालबिहार

48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर द्वारा किया गया पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र में श्री गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट के निर्देशानुसार नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बाह्य सीमा चौकी कमला के अंतर्गत गांव वेलही एवं बजराह टोला में सार्वजनिक रूप से पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ० एम.ए.खान (Touring veterinary officer Berhigoh) द्वारा कुल 86 मवेशियों को इलाज किया गया है। इस चिकित्सा कार्यक्रम में कुल रु. 4732/- कीमत की दवाइयाँ का वितरण किया गया है ।

IMG 20241015 WA0005 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर द्वारा किया गया पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन इस दौरान डॉ० एम.ए.खान ( पशु चिकित्साधिकारी) ने ग्रामीणों को मवेशियों में होनेवाली बिमारियों के विषय में अवगत कराया एवं उनसे बचाव के उपाय भी ग्रामवासियों को अवगत करवाया गया तथा जानवरों के उन्नत नस्लों के बारे में भी जानकारी दिया गया । सशस्त्र सीमा बल अनवरत रूप से जन सरोकार तथा आम जनता के हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है।