48वीं वहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा सीमा परअलग-अलग स्थानों पर की गई कार्यवाही में प्रतिबंधित दवाईयों, एवं लहसुन के सहित दो तस्करों गिरफ्तार
मधुबनी / 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के जवानों को सीमा पर अलग-अलग स्थान पर दो सफलताएं मिली हैं , जिसमें पहली सफलता भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जिम्मेवारी के इलाके में मिली है।
भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 284/35 से लगभ 01 कि॰ मी० की दूरी पर भारतीय क्षेत्र में सीमा चौकी पिपरौन के सामने जवानो द्वारा विशेष चेकिंग डयूटी के दौरान कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर प्रतिबंधित दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया गया है यह व्यक्ति सीमा चौकी पिपरौन के R.P गेट के सामने से साईकिल पर कुछ सामान लेकर जा रहा था , डयूटी पर खड़े जवानों को उक्त व्यक्ति पर सदेंह होने पर उसे उसे रोका गया और उसकी तलाशी ली गई , तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास प्रतिबंधित दवाईयों Exiplon cup srip (100ml)-30 Nos Bottle, Nitrazepam Tablet’s IP10 mg -150 nos सहित गिरफ्तार कर लिया। यह व्यक्ति प्रतिबंधित दवाईयों को भारत से नेपाल ले जा रहा था । गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का विवरण निम्न है :-राधे महतो (उम्र-50 वर्ष ) सपुत्र स्वर्गीय राम सुंदर प्रसाद ,गाँव-पिपरौन, पुलिस स्टेशन- हरलाखी जिला मधुबनी (बिहार)
जब्त की गई प्रतिबंधित दवाइयाँ , मोटरसाइकिल एवं गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस स्टेशन हरलाखी को सपुर्द कर दिया गया है। इसी क्रम में दूसरी सफलता वाह्य सीमा चौकी डिगीटोल के जवानों को मिली है सीमा स्तंभ संख्या 287/09 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र की तरफ जवानों द्वारा विशेष चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक तस्कर अमित कुमार उमर (22 वर्ष) पुत्र शिवनारायण यादव वार्ड नंबर -01 गांव -पीपरोंन डिगियाटोल ,पुलिस थाना -हरलाखी की जिला मधुबनी (बिहार) को प्रतिबंधित 90 किलोग्राम लहसुन के साथ गिरफ्तार किया है । तस्कर लहसुन को नेपाल से भारत ला रहा था ।
भारत नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार के अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा ।
गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है और अवैध गतिविधियों को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गई है ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूपसे प्रतिबंधित लगाया जा सके ।