राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दिवस पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल की 48वीं वाहिनी द्वारा किया गया 02(दो) घंटे का श्रमदान
मधुबनी/जयनगर – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दिवस पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल की 48वीं वाहिनी द्वारा किया गया 02(दो) घंटे का श्रमदान ।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत श्री गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के पर्यवेक्षण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दिवस के अवसर पर दिनांक 02/10/2024 को समय 07 से 09 बजे तक श्री संतोष कुमार निमोरिया, उप कमांडेंट एवं संबंधित समवाय कमांडरों के नेतृत्व में निम्नलिखित स्थानों पर स्वच्छता के लिए 02 (दो) घंटों का श्रमदान कार्यक्रम किया गया:-
1) मधवापुर बाज़ार में नो मेन्स लैंड तक साफ सफाई।
2) देवी भगवती मंदिर परिसर उच्चैठ बेनीपट्टी मे साफ सफाई।
3) दिगीयाटोल गाँव एवं शहीद सिकंदर यादव सरोवर के आसपास सफाई ।
4) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमगाँव हरलाखी में साफ सफाई।
5) दुबही बाज़ार जानकीनगर व आस पास के ईलाके की साफ सफाई ।
6) सीमा चौकी कमला के जवानो द्वारा अनुमंडल अस्पताल (SDH) जयनगर तथा इसके आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई ।
8) जयनगर के पास 02 किलोमीटर नेपाली रेलवे ट्रैक एवं आसपास की सफाई ।
स्वच्छता कार्यक्रम में, श्री एस० अल० मीना स्टेशन मास्टर, श्री राजेश होंबल वरिष्ठ प्रोजेक्ट मैनेजर , नेपाली रेलवे स्टेशन जयनगर, राजकीय रेलवे पुलिस के कार्मिक एवं स्थानीय नागरिक व सशस्त्र सीमा बल के कार्मिको ने बड़े उत्साह से भाग लिया । श्री गोविंद सिंह भण्डारी कमांडेंट ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह सामूहिक प्रयास से ही सफल हो सकती है । उन्होंने आगे बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसे रोजमर्रा की दिनचर्या में अपनाना अति आवश्यक है ।