बड़ी खबरेबिहार

स्मार्ट मीटर के लाभ एवं इससे संबधित भ्रांतियों के संबंध में दी विस्तृत जानकारी : D M

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता कर स्मार्ट मीटर के लाभ एवं इससे संबधित भ्रांतियों के संबंध में दी विस्तृत जानकारी। कहा, शून्य राशि से स्मार्ट मीटर का अधिष्ठापन,रिचार्ज में 3 प्रतिशत का लाभ, पूर्व की तरह सरकार द्वारा घोषित अनुदान का भी लाभ, प्रतिदिन खपत का आकलन,बिजली बिल नही मिलने की शिकायत नही, ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा।

IMG 20240928 WA0019 स्मार्ट मीटर के लाभ एवं इससे संबधित भ्रांतियों के संबंध में दी विस्तृत जानकारी : D Mउन्होंने कहा स्मार्ट मीटर से संबधित किसी भी समस्या के लिए अब जिले में होगा विशेष हेल्पलाइन नंबर। अग्रिम जमा राशि पर मिलता है बैंक दर से ब्याज साथ ही 3 महीना से 6 महीना रखने पर अतिरिक्त ब्याज भी मिलता है। उपस्थित उपभोक्ताओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों जो स्मार्ट मीटर का उपयोग कर रहे,उन्होंने ने भी स्मार्ट मीटर से होने वाली सुविधाओं पर रही अपनी बात,कहा,स्मार्ट मीटर बहुत ही सुविधाजनक।