सिग्योंन पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 146 पर पोषण दिवस का आयोजन
मधुबनी /राजनगर प्रखंड सेक्टर नंबर 2 में सिग्योंन पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 146 पर पोषण दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें पंचायत के सभी सेविका सहाय का उपस्थित थी।
पोषण दिवस की अध्यक्षता महिला पर्यवेक्षक अंजुम निशा के द्वारा की गई ,उक्त केंद्र पर गोद भराई का भी आयोजन किया गया ।सभी सेविका के द्वारा पोषण माह की शपथ ली गई 1 सितंबर से 30 सितंबर तक सरकार के आदेश अनुसार प्रत्येक केंद्र के सेविकाओं के द्वारा पोषण माह की जानी है ।
जिसकी जानकारी महिला पर्यवेक्षिका अंजुम निशा के द्वारा दी गई ,पोषण माह के दौरान रंगोली बनाकर आयोजन की गई पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों गर्भवती माता धात्री महिलाओं कुपोषित अति कुपोषित क्षेत्र के लाभुकों को पोषण माह की जानकारी दी गई। पोषण माह के मीटिंग में बच्चों को हाथ धोने की तरीका साफ कपड़ा बहनने को बताया गया। गीत संगीत के द्वारा मनाया गया साथ ही सभी लाभार्थी यो को जागरूक किया पौधा रोपण के बारे में भी जानकारी दी गई ।
नोएडा केंद्र के सेविका रजनी देवी ,प्रमिला देवी, गायत्री कुमारी कुमारी आरती ,शाहिना परवीन, मीना कुमारी ,राधा देवी ,हलीमा खातून ,विवाह देवी, रजनी देवी, शीला देवी, ललिता देवी सहित अन्य सेविका उपस्थित रहे।