देश - विदेशबिहार

बिहार पांच सीटों पर हो रहे चुनाव में मतदाताओं ने पहले दो घंटे में जोरदार उत्साह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार / पांच सीटों पर हो रहे चुनाव में मतदाताओं ने पहले दो घंटे में जोरदार उत्साह दिखाया है। चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में चौथे चरण के चुनाव में पहले दो घंटे यानी सुबह 9 बजे तक राज्य की पांच सीटों पर 10.18 फीसदी वोटिंग हुई है। बिहार के दरभंगा, बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर, मुंगेर में मतदान जारी है। दरभंगा में 11.61 फीसदी, उजिारपुर में 9.31 फीसदी, समस्तीपुर में 11.11, बेगूसराय में 8.85, और मुंगेर में सुबह नौ बजे तक 10.26 फीसदी मतदान हुआ है।
बिहार लोकसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान 13 मई को मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर (सु) ,दरभंगा और उजियारपुर में सुबह सात बजे से शुरु है. मुंगेर, बेगूसराय, और दरभंगा सीट पर इंडी गठबंधन के टिकट पर पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एनडीए के सांसदों को चुनौती दें रहे हैं। चौथे चरण में पांच दिग्गज राजनेताओं की साख भी दांव पर है।
पहले 2 घंटे में दरभंगा : 11.61 प्रतिशत मतदान हुआ है। बेगुसराय में 08.85 प्रतिशत, मुंगेर में 10.26 प्रतिशत, उजियारपुर में 09.31 प्रतिशत तो वहीं समस्तीपुर में 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिहार में चौथे चरण में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। सबसे अधिक मतदान दरभंगा और समस्तीपुर में हुआ है। दरभंगा में 11.61 प्रतिशत मतदान हुआ है तो वहीं समस्तीपुर में 11.11 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मालूम हो कि, बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उजियारपुर से केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मुंगेर से जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, दरभंगा से पूर्व मंत्री ललित यादव और उजियारपुर से पूर्व सांसद आलोक मेहता की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। चौथे चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। इन 5 लोकसभा क्षेत्र में 9583662 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें पुरुषों की संख्या 5049656, महिला मतदाताओं की संख्या 4533813 और ट्रांसजेंडर की संख्या 193 है।