भाजपा के 9 साल पूरे और महंगाई होने पर महागठबंधन ने किया धरना प्रदर्शन
मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड अंचल कार्यालय के परिसर में महागठबंधन से जुड़े विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झमेली राम की अध्यक्षता में प्रदर्शन करते हुए धरना कार्यक्रम रखा, संचालन कांग्रेस अध्यक्ष शकील अख्तर ने किया। पूर्व प्रमुख भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार के पास हिंदू, मुस्लिम करने के लिए अतिरिक्त कोई मुद्दा नहीं बचा है। भाजपा समाज को अपराजिता की आग में झोंक कर राजनीति की रोटी से रही है ।
जदयू विधायक मीना कामत ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, , बेरोजगारी, तानाशाही से लोग पूरी तरह तंग आ चुके हैं।
धरना कार्यक्रम को माकपा नेता रामचंद्र यादव, नवल किशोर यादव, हरि साहनी, प्रोफेसर रामचंद्र सिंह, योगेंद्र यादव, कारी ठाकुर ,विष्णुदेव भंडारी, तहसील अहमद, प्रणव कुमार, दलित नेता विजय राम, विनोद यादव ,दिलीप यादव, हरिनारायण यादव, अमर बहादुर कामत ,रामाशीष पासवान, किशोरी पासवान, गंगाराम सिंह, योगेंद्र यादव, हरिओम सिंह, अशोक यादव, जदयू प्रखंड प्रखंड शिक्षा अध्यक्ष मुरारी यादव, रामाशीष यादव, नागे यादव रामकुमार यादव अन्य कई नेता ने संबोधित किया और अन्य कई लोग उपस्थित थे।