भाजपा मण्डल कार्य समिति की राजनगर में बैठक
प्रदीप कुमार नायक
राजनगर (मधुबनी )भाजपा राजनगर मण्डल कार्य समिति की बैठक शक्ति केंद्र करहिया पश्चिम पंचायत के बलहा काली मंदिर परिसर में मण्डल अध्यक्ष सौरव मनोहर ठाकुर के अध्यक्षता में और जिला आई टी सेल संयोजक राजीव झा के मंच संचालन में प्रारम्भ हुई!इस दौरान केंद्र में भाजपा की सरकार के 9 साल पूरा होने पर इसकी विस्तार से चर्चा किया गया।
वही कार्यक्रम में मौजूद राजनगर के स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान ने कहाँ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम को जन संपर्क अभियान के रुपमे जनता के बीच जाकर उनकी योजनाओं की जानकारी 30 मई से 30 जून तक चलाया जायेगा।उन्होंने कहाँ की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार ने लगातार जनता के हितो में कार्य किया है!उज्वला योजना, पी एम किसान सम्मान योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन औशधी योजना, पी एम आवास योजना जैसी केंद्र की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण आज देश में हर तबके को पर्याप्त सुबिधा व अवसर मिल रहा है!
वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष सौरभ मनोहर ठाकुर ने कहाँ की मोदी सरकार जनता की उम्मीदों पर पूर्णतया खड़ा उतरकर सफलता पूर्वक 9 वर्ष पूरा करने जा रही है!जो जनता के लिए सुखद क्षण है!मोदी के नेतृत्व में पुरे देश में विकासात्मक कार्य बेमिसाल रहा है।
वही कार्यक्रम में मौजूद ज्योति नारायण मण्डल ने कार्यकर्त्ताओं से अपील करते हुए कहाँ की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में हुई सर्वगिन विकास और लोकहित में चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी लोगों तक अधिक से अधिक पहुंचाकर उसका लाभ दिलवाये।
इस मौके पर रसिक लाल पाल, हरी मोहन चौधरी, मृतुन्जय कुमार कुंदन, राजेंद्र शर्मा, सुजीत पासवान, संतोष महतो, लोकसभा -विधानसभा विस्तारक, जिला एवं मण्डल पदाधिकारी सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।