समस्त जिले वासियों को दीपावली की दी शुभकामनाएं : डीएम
न्यूज़ डेस्क
मधुबनी/ जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समस्त जिले वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सबकी सुखी, समृद्ध और आनंदमय जीवन की कामना किया है। साथ ही लोगो से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की भी अपील किया है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि जिले में केवल अनुज्ञप्तिधारी पटाखा विक्रेताओं को ही पटाखा बेचने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पटाखा की खरीद बिक्री एवं इस्तेमाल पर मानक संचालन प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है। इसके अंतर्गत माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अनुदेशों के अक्षरशः पालन पर बल दिया गया है। अतः अनाधिकृत पटाखा के खरीद एवं बिक्री दोनो पर रोक है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अनाधिकृत पटाखा विक्रेताओं के बारे में सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
