बिहार

एसडीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

संतोष कुमार की रिपोर्ट 

सुपौल/बिहार निर्मली के टीसीपी भवन में एसडीएम संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तर पर दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार, बीडीओ मो जफरुद्दीन, सीओ मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर केके माझी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित प्रखंड व नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। दुर्गा पूजा के बैठक के दौरान एसडीएम संजय कुमार सिंह ने अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से आए पूजा समिति सदस्यों व प्रतिनिधियों से कहा कि सार्वजनिक रूप से पर्व के आयोजन के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।

banner 6 एसडीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई
जिसमें एसडीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा पूजा समितियों का यह दायित्व होगा कि पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाए।साथ ही अनुमंडल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी पूजा समितियों को पूजा पंडाल में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रखने एवं नियमित रूप से लोगों को इसके माध्यम से आवश्यक जानकारी देने का निर्देश दिया।उन्होंने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक गीत नहीं बजने देने व निर्धारित समय के उपरांत लाउड स्पीकर का उपयोग न करने का निर्देश दिया। डीजे पर पूर्णता बंद रहेगी। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर पूजा कमिटी पर कार्रवाई की जाएगी। पर्व के आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी के मद्देनजर एसडीएम ने सभी पूजा समितियों को पंडाल में आवश्यक मेडिकल किट उपलब्ध रखने एवं आवश्यकता अनुसार उनका इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। अगर पर्व के दौरान किसी प्रकार की भी कोई अफवाह सामने आती है तो इसकी जानकारी त्वरित रूप से नजदीकी थाना व जिला प्रशासन को दी जाए।

प्रशासन अफवाह फैलाने व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पैनी नजर रख रहा है एवं ऐसा करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल के 45 जगह पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की जाएगी। साथ ही अनुमंडल में कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी पूजा समितियों को पूजा पंडाल में पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था रखने एवं नियमित रूप से लोगों को इसके माध्यम से आवश्यक जानकारी देने का निर्देश दिया।उन्होंने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के दौरान किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक गीत नहीं बजने देने व निर्धारित समय के उपरांत लाउड स्पीकर का उपयोग न करने का निर्देश दिया। डीजे पर पूर्णता बंद रहेगी। डीजे बजाते हुए पकड़े जाने पर पूजा कमिटी पर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment 2 एसडीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

वहीं सार्वजनिक स्थलों पर पर्व के आयोजन के दौरान यातायात प्रबंधन की समस्या के मद्देनजर एसडीएम ने पूजा समितियों को वॉलिंटियर्स के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में किशोरी साह, अनिल कुमार उर्फ गोपाल, जगरनाथ कामत, तरुण जैन, राम उदगार यादव, सरयुग मंडल, रामप्रवेश यादव, रंजीत नायक, वीरेंद्र यादव, गोपाल कुमार साह, उपेंद्र कामत, निशांत बोथरा, विष्णुदेव महतो, वशिष्ट मुनि राय, कुनौली थानाध्यक्ष रामइकबाल, मुकेश कुमार, हेमनारायण साह, सहित पूजा समिति सदस्यों व प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।