धनबाद में दो नाबालिगों से दुष्कर्म का प्रयास पेट्रोल से जलाने की कोशिश
सेंट्रल डेस्क
धनबाद/झारखण्ड जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कुरवा में नाबालिग के साथ दुमका जिले जैसी घटना होने वाली थी। लेकिन दो नाबालिग बहादुर बहनों की हिम्मत ने खुद को बचा लिया। पेट्रोल लेकर देर रात सिरफिरा युवक दरवाजे को तोड़ने हुए कमरे में सो रही नाबालिग के पास पहुंच गया। अचानक एक बहन की आंख खुल गई। इसके बाद उसने पास सो रही दूसरी बहन को उठा दिया।
दोनों ने युवक का बहादुरी से सामना करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों बहनों की मां और दादा मौके पर पहुंच गए। लेकिन तब तक सिरफिरा युवक भाग खड़ा हुआ। हालांकि साथ लायी पेट्रोल की बोतल को दोनों बहनों ने छीन लिया। दोनों नाबालिगों ने अपनी मां और दादा को सारी बात बताई। साथ ही सिरफिरे युवक का भी नाम उनलोगों ने बताया दिया।

मामला दर्ज होने पर सामने आया है। दोनों बहनों ने गोविंदपुर थाना में आरोपी युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल सिरफिरा युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है। वही आरोपी युवक के परिजन वाले मामले को वापस लेने का दबाव पीड़िता और उनके परिजनों पर बना रहे हैं।

