( बड़ी खबर) ट्रक पर लदे एयर कंडीशनर मशीन में शराब की बड़ी खेप बरामद
संतोष कुमार की रिपोर्ट
सुपौल /निर्मली थाना हरियाही पेट्रोल पंप के पास एनएच 57 पर रविवार की शाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई में एक ट्रक पर लदे एयर कंडीशनर मशीन में शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है।
बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है।इसको लेकर पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने एनएच 57 के होकर गुजर रही थी हरियाही पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इसके साथ ही दो शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पुलिस को मिली इस सफलता के गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ इंद्रप्रकाश, ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निर्मली को जानकारी दी और वे पीछा करते हुए ट्रक को निर्मली एसडीपीओ पंकज कुमार के संयुक्त नेतृत्व में एक ट्रक में लदे एयर कंडीशनर मशीन से शराब बरामद की गई है।
शराब की एक बड़ी खेप एनएच 57 से होकर गुजरने वाली है थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल पुलिस कर्मी द्वारा एनएच 57 के हरियाहि पेट्रोल पंप के समीपसमीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। जिसके उपरांत ट्रक की तलाशी ली गयी. तलाशी पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना लाया। जहां गैस कटर के सहयोग से कई घण्टो के मसक्कत के बाद एयर कंडीशनर मशीन को काटकर शराब निकाला जा रहा है।

शराब माफिया ने ट्रक के साइज़ में एयर फ़िल्टर नामक बना था तहख़ाना, बना और और ये पूरी तरह से पैक होने के करण पुलिस को शक हुआ जिसके बाद पुलिसकर्मी इस ट्रक को लाकर तहख़ाने को काटने के लिए इलेक्ट्रिक कटर के बाद मंगवाने पड़े इससे नही कतने के कारण गैस कटर काट कर, तहख़ाने में भरी पड़ी है ।
वहीं ट्रक में सवार दो लोगो को भी हिरासत में लिया गया है। कहा कि शराब की गिनती की जा रही है। पुलिस अग्रतर की कार्रवाई में जुट गई है।

