बिहार

अग्निशमन सिपाही भर्ती परीक्षा में दिखी कड़ी सुरक्षा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी- लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी स्थिति डीएनवाई कालेज में केन्द्रीय चयन परिषद की अग्निशमन सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। कोरोना एहतियात व कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा में प्रवेश से पहले एक – एक छात्रों की तलाशी ली गई। मास्क व सेनिटाइजर की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई।
इस केन्द्र पर आयोजित प्रथम पाली की परीक्षा में 792 छात्रों की परीक्षा होनी थी, जिसमें 523 शामिल हुए। 269 छात्र अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली की परीक्षा में भी 792 अभ्यर्थियों की परीक्षा होनी थी, जिसमें 526 शामिल हुए। 266 अनुपस्थित रहे। वीक्षकों के अतिरिक्त दर्जन भर जांच पदाधिकारियों को लगाया गया था। केन्द्राधीक्षक डॉ. चन्द्रशेखर प्रसाद ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हुई।