मरणोपरान्त किसान सलाहकार की पत्नी को कृषि विभाग के कर्मियों ने 51 हजार की सहयोग राशि भेंट की
लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट
मधुबनी / लदनियां प्रखंड के कृषि सलाहकारों ने मरनोपरांत योगिया गांव निवासी व सिधपकला पंचायत के किसान सलाहकार भोगेन्द्र दास की पत्नी को 51000 की सहयोग राशि भेंट की। उनका निधन विगत सप्ताह शनिवार की रात हृदयाघात से हो गया था। वे 36 वर्ष के थे।
सहयोग करने वालों में बीटीएम विजयशंकर यादव, समन्वय प्रेमनारायण, केएस देवनाथ यादव, तुलसी गुप्ता, राजदेव यादव, गंगेश कुमार, शिवकुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह, उपेन्द्र साफी, फिरोज आलम, अनिल कुमार, महेश यादव, धर्मनाथ साफी, रामकृष्ण राय समेत अन्य कृषि कर्मी शामिल हैं। सहयोग राशि उनके घर पहुंचकर दी गई। मौके उपस्थित पूर्व उपप्रमुख मनोज कुमार यादव समेत अन्य ने उक्त कार्य की सराहना की।