बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज

मधुबनी/मधवापुर थाना के सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने मधवापुर क्षेत्र बिहारी में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 860 बोतल अवैध शराब जब्त की। यह कार्यवाही एसएसबी के निरंतर अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अवैध शराब की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाना है।

IMG 20240908 WA0003 एसएसबी ने दो बाइक पर 860 बोतल अवैध शराब जब्तप्रमुख बिंदु:  जब्त सामग्री: 860 बोतल अवैध नेपाली शराब और 02 मोटर साइकल एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी श्री विवेक ओझा कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया, “हमारी टीम को गुप्त सूचना मिली थी, कि 02 शराब तस्कर मोटर साइकल से नेपाल से शराब लेकर भारत आ रहे हैं, जिसके आधार पर यह कार्यवाही की गई। यह जब्ती स्थानीय समुदाय में अवैध शराब के प्रसार को रोकने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जब्त की गई शराब को कानूनी प्रक्रिया के तहत नष्ट किया जाएगा। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है। एसएसबी अवैध शराब के स्रोत और वितरण नेटवर्क का पता लगाने के लिए प्रयासरत है।
एसएसबी ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करें। गोपनीयता बनाए रखने का आश्वासन दिया गया है।
यह कार्यवाही एसएसबी की समाज में नशे के खिलाफ लड़ाई और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।