बिहारसंस्कृति

माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल के उद्घाटन में पहुंचे धर्म प्रकाश रुद्र

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना / पटना जिला के बाढ़ स्थित एनटीपीसी के बगल में जमीनी चक चौक पर माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल का उद्घाटन भगवान सत्यनारायण स्वामी के पूजन और ब्राह्मणदेव के दैविक मन्त्रो से बड़े ही भव्य तरीके से हुआ । इस अवसर पर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रूद्र भी मौके पर पहुंचे जहाँ पहुंच करके उन्होंने नवनिर्मित अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की संचालिका खुशबू तथा अमरजीत से अस्पताल व्यवस्था कि विशेष जानकारी प्राप्त किया ।

IMG 20260119 WA0002 माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल के उद्घाटन में पहुंचे धर्म प्रकाश रुद्रसंचालिका खुशबू ने बताया कि हमारे इस अस्पताल में मरीजों के सुविधा के लिए अच्छे से अच्छे डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे साथ ही इमरजेंसी केस में भी हमारे यहां बेहतर सुविधा दी जाएगी कोई गंभीर बीमारी हुई या किसी प्रकार का बेहतर से बेहतर और इलाज चाहिए तो बाहर से ऑन कॉल डॉक्टर उपस्थित होंगे जिससे मरीजों को इस क्षेत्र से कहीं दूर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है साथ ही हमारे यहां प्रतिदिन ओपीडी तथा किसी भी प्रकार की गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज बेहतर डॉक्टरों के देखरेख में किया जाएगा, किसी भी प्रकार के ऑपरेशन की बेहतरीन व्यवस्था, साफ सुथरे वार्ड की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

यहाँ तक कि नवजात शिशुओं के लिए NICU की भी व्यवस्था हमारे पास उपलब्ध है। संचालक अमरजीत ने कहा हमारा यह सोच है कि कम से कम खर्चे में बेहतर से बेहतर इलाज लोगों को मिल सके यही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर माँ विंध्यवासिनी हॉस्पिटल के संचालक अमरजीत संचालिका खुशबू तथा गण्यमान्य अतिथि के रूप में आई मातारानी हॉस्पिटल की संचालिका तथा राधा,अंकित,रोहित ,आकाश सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।