बड़ी खबरे

नेपाली रेलवे स्टेशन पर पहुँचने के कारण स्टेशन परिसर एवं प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ जयनगर रेलवे स्टेशन पर मानवीय संवेदनाओं का परिचय: भीड़भाड़ के बीच नेपाली नागरिकों को रात्रि भोजन उपलब्ध कराया गया
जयनगर से द्वारका के लिए आज सायं 1800 बजे प्रस्थान करने वाली विशेष रेलगाड़ी की समस्त बुकिंग पूर्ण हो चुकी है। इसके बावजूद नेपाल से बड़ी संख्या में यात्रियों के जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन पर पहुँचने के कारण स्टेशन परिसर एवं प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़ एकत्र हो गई। यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण कई नेपाली नागरिकों को रात्रि विश्राम प्लेटफॉर्म पर ही करना पड़ा।

भीड़ प्रबंधन एवं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचाव हेतु समस्त समवाय कमांडरों द्वारा यात्रियों को स्थिति से अवगत कराया गया तथा अनावश्यक आवागमन को नियंत्रित किया गया। इस असुविधाजनक परिस्थिति में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा मानवीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए जरूरतमंद कई सौ नेपाली नागरिकों को रात्रि भोजन उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर श्री गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा
Sashastra Seema Bal केवल सीमा सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि मानवीय मूल्यों और कर्तव्यों के प्रति भी पूर्णतः प्रतिबद्ध है। विषम परिस्थितियों में फँसे यात्रियों की सहायता करना हमारा नैतिक दायित्व है। नेपाली नागरिकों को रात्रि भोजन उपलब्ध कराना इसी सेवा भावना का प्रतीक है। भविष्य में भी बल हर आवश्यकता के समय मानवता के साथ खड़ा रहेगा।”
बल की इस संवेदनशील एवं सराहनीय पहल से यात्रियों को बड़ी राहत मिली, जिसकी नेपाली नागरिकों द्वारा खुले मन से प्रशंसा की गई। इस कार्य से भारत–नेपाल सीमा क्षेत्र में आपसी सौहार्द, विश्वास एवं मानवीय संबंध और अधिक सुदृढ़ हुए हैं।