बिहार

जलेश्वर (नेपाल) बना MPL/9 का चैंपियन, फाइनल में हाजीपुर को 4 विकेट से हराया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेक्स 

मधुबनी/मधवापुर प्रखंड के राम निरंजन जनता डिग्री महाविद्यालय मैदान, रामपुर, मधवापुर में खेले गए MPL सीजन-9 (2025/26) के रोमांचक फाइनल मुकाबले में जलेश्वर (नेपाल) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हाजीपुर को 4 विकेट से पराजित कर एमपीएल/9 की चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली। जीत के साथ ही जलेश्वर (नेपाल) ने पूरे टूर्नामेंट में अपने संतुलित खेल का लोहा मनवाया।

IMG 20260112 WA0002 जलेश्वर (नेपाल) बना MPL/9 का चैंपियन, फाइनल में हाजीपुर को 4 विकेट से हरायाटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाजीपुर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी। हाजीपुर की ओर से अंकित कुमार (30 रन) और विशाल (24 रन) ने पारी को संभालने का प्रयास किया, जबकि आकाश ओझा (17) और मोहित (10) ने उपयोगी योगदान दिया।

जलेश्वर की सधी हुई गेंदबाजी के सामने हाजीपुर का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। पप्पू यादव और अभिषेक तिवारी ने 2-2 विकेट चटकाए, वहीं विनोद और रमेश को 1-1 सफलता मिली।
IMG 20260112 WA0003 जलेश्वर (नेपाल) बना MPL/9 का चैंपियन, फाइनल में हाजीपुर को 4 विकेट से हरायालक्ष्य का पीछा करने उतरी जलेश्वर (नेपाल) की टीम ने आत्मविश्वास भरा प्रदर्शन करते हुए 16.4 ओवर में 6 विकेट पर 115 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टीम की जीत के नायक रहे डब्लू मल्लिक, जिन्होंने दबाव में 44 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा शैलेन्द्र (27), रवि सिंह (16) और अभिषेक कार्की नवाद (10) ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया।

हाजीपुर की ओर से कप्तान रवि कुमार ने 3 विकेट लेकर संघर्ष जरूर दिखाया, जबकि शुभम और गुड्डू को 1-1 विकेट मिला।
फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डब्लू मल्लिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में 138 रन बनाने पर उन्हें बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार भी मिला। हाजीपुर के कप्तान रवि कुमार ने 13 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर और 13 विकेट व 69 रनों के शानदार ऑल-राउंड प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार अभिषेक तिवारी (जलेश्वर) को दिया गया।

मैच के बाद आयोजित सम्मान समारोह में MPL आयोजन समिति के सदस्यों ने विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमशः इक्यावन (51000) व इकतीस (31000) हजार रुपए का चेक और ट्रॉफी के साथ अन्य पुरस्कार प्रदान किए।

जलेश्वर (नेपाल) की टीम ने कप्तान रवि सिंह के नेतृत्व में शानदार खेल दिखाया, जबकि हाजीपुर की कमान रवि कुमार ने संभाली।
मैच में अंपायर की भूमिका अमित मिश्रा और बी. जमा (मोतिहारी) ने निभाई। कॉमेंट्री की जिम्मेदारी प्रो.प्रभु मिश्रा, राजकिशोर साह और बलराम कुमार झा ने संभाली, जबकि स्कोरिंग का कार्य प्रद्युम्न और प्रियांश ने किया।

इससे पूर्व एमपीएल सीजन-9 के फाइनल मुकाबले एवं भव्य समापन समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, मधुबनी के भाजपा सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, रेखा गुप्ता, सर्वेश कुमार, सुमन महासेठ, सीतामढ़ी के सुरसंड से जदयू विधायक प्रो. नागेन्द्र राउत तथा नेपाल के मधेश प्रदेश के विधायक सह मंत्री कंचन बिच्छा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
इस अवसर पर इन विशिष्ट अतिथियों के अलावा कई जनप्रतिनिधि, राजनीतिक नेता एवं प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिससे समारोह की भव्यता और गरिमा और बढ़ गई।
टूर्नामेंट के फाइनल एवं समापन समारोह का मंच संचालन प्रो. राकेश कुमार नायक ने किया ।

विदित हो कि MPL सीजन 9 के भव्य कार्यक्रम के सफल समापन में आयोजन समिति के संयोजक सह स्थानीय सरपंच बलराम कुमार झा,अध्यक्ष सह मुखिया राजेश कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा,सचिव मुन्ना साह,उपसचिव डब्लू गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय भंडारी, उपकोषाध्यक्ष नरेश पासवान,मीडिया प्रभारी प्रो.प्रभु मिश्रा,प्रवक्ता प्रो.राकेश नायक,पिंटू कुमार साह,गोपाल ठाकुर आर्ट,चंदन कामत,कमलेश पूर्व,मनोज साह,जीवछ कुमार सहित अन्य सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका में नजर आए,जिससे इस वृहत आयोजन को एक और शानदार नवीन आयाम मिला ।