नाबालिग बच्ची की हत्यारा मात्र 9 घंटे में गिरफ्तार
रमेश कुमार सिंह
खगड़िया / गंगौर थाना क्षेत्र के भदास मुसहरी गांव में एक नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के मात्र 9 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
नाबालिग बच्ची की हत्या के इस मामले में मृतिका की मां के बयान पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों के आधार पर आरोपी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान रंजीत कुमार (उम्र 18 वर्ष), पिता भीखो तांती, निवासी दक्षिणी भदास महुआ मुसहरी, वार्ड संख्या-02, थाना गंगौर, जिला खगड़िया के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि कांड से जुड़े सभी वैज्ञानिक एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर अनुसंधान की प्रक्रिया जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुसंधान पूर्ण कर त्वरित विचारण हेतु कांड को माननीय न्यायालय में अग्रसारित किया जाएगा। घटना के बाद से गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है
। खगड़िया पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया कि आरोपी को हमने गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से कुछ वैज्ञानिक साक्ष्य भी मिले है जो केश को मजबूत करेगा। अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट और मेडिकल जांच के उपरांत और बातें स्पष्ट हो पाएगी।

