दिल्ली के बार में होगा लोहड़ी का जश्न
धर्म प्रकाश रुद्र की रिपोर्ट
दिल्ली / दिल्ली एनसीआर का जाना माना नाम पार्टी आयोजक साहिल सोंधी जो हर वीकेंड युवाओं के लिए मौज मस्ती की सौगात लेकर आता है ।
दिल्ली एनसीआर के बड़े क्लबों में नई नई थीम पार्टी रखते हैं । इसी को देखते हुए लोहड़ी के त्यौहार पर साहिल सोंधी लोहड़ी से पहले पार्टी का आयोजन किया है इस पार्टी को होस्ट करेंगी उनकी प्रिय सहयोगी मिस गोलू ढोल के साथ तेज़ डीजे संगीत मूंगफली पॉपकॉर्न मिठाईयाया बॉन फायर भीहोगा।

