बिहार

कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव द्वारा  राज्यपाल का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं हरित पौधा भेंट किया

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

पटना/राष्ट्रीय युवा उत्सव–विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग–2026 के अंतर्गत बिहार राज्य के चयनित प्रतिभागियों के साथ  राज्यपाल, बिहार का ‘संवाद’ कार्यक्रम आज लोक भवन, पटना में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पूर्वाह्न 10:30 बजे प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ  राज्यपाल के आगमन के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव द्वारा  राज्यपाल का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं हरित पौधा भेंट कर किया गया। इसके उपरांत सचिव, कला एवं संस्कृति विभाग ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए ‘विकसित भारत’ के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के मुख्य सत्र में माननीय राज्यपाल महोदय ने चयनित प्रतिभागी युवाओं के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय सहभागिता, नवाचार, नेतृत्व क्षमता एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। युवाओं ने भी अपने विचार, अनुभव एवं भविष्य की आकांक्षाएँ साझा कीं, जिस पर  राज्यपाल ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

IMG 20260107 WA0024 कला एवं संस्कृति विभाग के सचिव द्वारा  राज्यपाल का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं हरित पौधा भेंट कियाइस अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक श्रीमती रूबी एवं कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त सचिव श्री महमूद आलम की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।

संवाद सत्र के पश्चात पुनः राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद ग्रुप फोटोग्राफी संपन्न हुई तथा माननीय राज्यपाल महोदय का प्रस्थान हुआ। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों हेतु अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

यह संवाद कार्यक्रम युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व एवं राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ।