बिहार

सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।। 2.समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के प्रधान लिपिकों , सहायकों आदि की समीक्षा बैठक 

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

कृष्णा कुमार की रिपोर्ट 

मधुबनी/सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन यथा सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को जिलाधिकारी, आनंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ पूरे मधुबनी जिले में आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों से जागरूक कराएगा। साथ ही सड़क पर सदैव यातायात नियमों के पालन के लिए जिला परिवहन कार्यालय मधुबनी में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु आम जनों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर आमजनों को यातायात नियमों के अनुपालन यथा सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से जागरूक करने के लिए जागरूक किया जाएगा। यह रथ पूरे मधुबनी जिले में आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों से जागरूक कराएगा।
जिला परिवहन पदाधिकारी, रामबाबू ने कहा कि बिहार सड़क सुरक्षा माह के दौरान आम जनों को यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जिला प्रशासन व परिवहन विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमन प्रसाद साह,एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीटीओ रामबाबू,डीपीआरओ परिमल कुमार,मोटरयान निरीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

2.समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के प्रधान लिपिकों , सहायकों आदि की समीक्षा बैठक 

 

IMG 20260106 WA0010 सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को DM ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना ।। 2.समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के प्रधान लिपिकों , सहायकों आदि की समीक्षा बैठक मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के प्रधान लिपिकों , सहायकों आदि के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रधान लिपिकों एवं सहायकों को निर्देश दिया कि आगत पंजी,निर्गत पंजी,रोकड़ पंजी,अवकाश पंजी सहित सभी पंजियों को अधतन रखे। जिलधिकारी ने सेवान्त लाभ , विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई, सी0डब्लू0जे0सी/एम0जे0सी0/डी0सी0 विपत्र/लोकायुक्त से संबंधित मामले/लोक शिकायत/लोक सभा/विधान सभा प्रश्न आदि की समीक्षा कर कई निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय के मुख्य रोकड़ पंजी के अंतिम पृष्ठ की सत्यापित प्रति पत्येक कार्यालय के प्रधान सहायक द्वारा समीक्षा हेतु बैठक में अचूक रूप से लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का भी निर्देश दिया।उक्त बैठक में स्थापना उप समाहर्त्ता आलोक कुमार सहित सभी कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे।