बिहार

पिपरौन में 15 दिवसीय वेल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एस.एस.बी.), जयनगर के तत्वावधान में सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के कौशल विकास एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित 15 दिवसीय वेल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन दिनांक 04 जनवरी 2026 को बी-समवाय, पिपरौन में संपन्न हुआ।

IMG 20260105 WA0019 पिपरौन में 15 दिवसीय वेल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रमयह प्रशिक्षण कार्यक्रम श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 19 दिसम्बर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक संचालित किया गया। कार्यक्रम का समापन श्री विमल गुप्ता, उप कमांडेंट (प्रचार अधिकारी) द्वारा किया गया। इस अवसर पर बी-समवाय पिपरौन के प्रभारी निरीक्षक श्री देवेंद्र यादव सहित एसएसबी के अन्य बलकर्मी उपस्थित रहे।

यह प्रशिक्षण नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसे रमा फाउंडेशन, मधुबनी द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षकों के माध्यम से संचालित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के कुल 26 युवाओं को वेल्डिंग से संबंधित सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान, उपकरणों का सुरक्षित उपयोग तथा तकनीकी कौशल का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री विमल गुप्ता, उप कमांडेंट (प्रचार अधिकारी) ने कहा कि इस प्रकार के कौशल विकास कार्यक्रम सीमावर्ती युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण के दौरान अर्जित कौशल का सकारात्मक एवं रचनात्मक उपयोग करने हेतु प्रेरित किया।

कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भण्डारी ने अपने संदेश में कहा कि 48वीं वाहिनी सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन कर रही है। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने एवं क्षेत्र में समावेशी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में सार्थक प्रयास हैं।

कार्यक्रम में बलकार्मिक, प्रशिक्षकगण एवं सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों, रमा फाउंडेशन के प्रतिनिधियों, प्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षार्थियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।