देश - विदेशक्राइमबड़ी खबरेबिहार

सशस्त्र सीमा बल की सतर्क कार्रवाई अवैध हथियार व कारतूस सहित एक गिरफ्तार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के अंतर्गत ‘G’ समवाय द्वारा आज एक सफल अभियानात्मक कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार एवं गोला-बारूद की बरामदगी की गई।
प्राप्त गुप्त सूचना (LA INT) के आधार पर बाह्य सीमा चौकी बेतौन्हा एवं समवाय मुख्यालय कमला (संयुक्त) द्वारा गठित रेड टीम ने दिनांक 02/01/2026 को समय 1026 बजे थाना जयनगर क्षेत्र अंतर्गत धोली टोल, वार्ड संख्या–03, कमलाबाड़ी, जिला–मधुबनी (बिहार) स्थित एक मुर्गी फार्म पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान टीम ने BP No. 268/13 से लगभग 01 कि.मी. भारतीय क्षेत्र में स्थित स्थान से निम्नलिखित सामग्री बरामद की—
01 देशी कट्टा (कंट्री मेड हथियार)
01 जिंदा कारतूस (08mm KF-92)
01 सैमसंग की-पैड मोबाइल फोन

बरामदगी के साथ ही एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का संक्षिप्त पता इस प्रकार है—

धोली टोल, वार्ड संख्या–03, कमलाबाड़ी, थाना–जयनगर, जिला–मधुबनी (बिहार)।
प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि अभियुक्त बिना किसी वैध लाइसेंस के व्यक्तिगत उपयोग हेतु हथियार रखे हुए था।
बरामद हथियार, कारतूस एवं अन्य सामग्री को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु थाना जयनगर पुलिस को सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया प्रचलित है।
इस अवसर पर कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने अभियान में शामिल जवानों की सतर्कता एवं त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति, कानून-व्यवस्था एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि के विरुद्ध बल की कार्रवाई आगे भी पूरी मुस्तैदी के साथ जारी रहेगी।