46वें विश्व प्रबंधन कांग्रेस में बिहार के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि
न्यूज डेस्क
पटना/46वें विश्व प्रबंधन कांग्रेस के गरिमामय एवं विचारोत्तेजक मंच पर शिक्षा, शोध, सतत विकास और वैश्विक शांति को समर्पित संस्थाओं की सहभागिता ने सम्मेलन को विशेष ऊँचाई प्रदान की। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन Confederation of Indian Universities, Indian Institute of Ecology and Environment, International University, Nagaland तथा International Association of Educators for World Peace के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया, जो आज के वैश्विक परिदृश्य में सहयोग, संवाद और साझा बौद्धिक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित करता है।
इस प्रतिष्ठित अवसर पर बिहार के माननीय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए “Best Education Minister Award” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राज्य में शिक्षा सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा नीति-आधारित नवाचारों की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की अंतरराष्ट्रीय मान्यता है।
वहीं, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासनिक उत्कृष्टता, संस्थागत सुदृढ़ीकरण एवं प्रभावी नेतृत्व के लिए प्रोफेसर डॉ. एन. के. अग्रवाल को “National Higher Education Administration Excellence Award” प्रदान किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ. एन. के. अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बिहार सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी दिशा-निर्देशों में व्यावहारिक रूप से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समावेशी, गुणवत्तापूर्ण, नवाचार-युक्त एवं शोधपरक शिक्षण व्यवस्था के निर्माण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
प्रोफेसर डॉ. एन. के. अग्रवाल ने आगे कहा कि सात निश्चय-3 के अंतर्गत “उन्नत शिक्षा – उज्ज्वल भविष्य” के लक्ष्य के साथ राज्य के पुराने एवं प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही एक नई एजुकेशन सिटी के निर्माण एवं विकास को सरकार ने अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल किया है।
यह उपलब्धि न केवल सम्मानित व्यक्तित्वों के लिए, बल्कि बिहार के शिक्षा परिदृश्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो राज्य को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सशक्त पहचान प्रदान करती है।

