शेखपुरा विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में देव पहलवान हुए सर्वश्रेष्ठ विजेता : बिहार कुश्ती चैंपियन चंदभान पहलवान
बिहार के शेखपुरा जिला अंतर्गत मटोखर दह गाँव में 28 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सह घोड़ा रेस का आयोजन हुआ । शेखपुरा के मटोखर गाँव निवासी नागेश्वर यादव की अध्यक्षता में इस विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सह घोड़ा रेस कार्यक्रम में नेतृत्वकर्ता बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान,
व्यवस्थापक लोदीपुर के हजारी सर तथा सहयोगी राहुल कुमार मौजूद रहे ।शेखपुरा के मटोखर दह स्थित विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सह घोड़ा रेस कार्यक्रम में देश के कई राज्यों से कुश्ती दंगल के दिग्गज पहलवानों का आगमन हुआ जिसमें प्रथम विजेता शेखपुरा के देव पहलवान को एक दुधारू भैस तथा द्वितीय विजेता नेपाल के बादल थापा पहलवान को एक दुधारू गाय तथा तृतीय विजेता पंडारक कन्हायपुर के सुजीत पहलवान को एक गदा तथा 21,000 का नगद पुरुस्कार राशि दिया गया तथा घोड़ा रेस कार्यक्रम में विजेता लखीसराय के सिंहचक निवासी चंद्रभान यादव को एक शानदार शिल्ड से सम्मानित किया गया । बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान जी ने कहा कि की आस पास के दर्जनों गाँवों से हजारों की संख्या में लोगों ने शेखपुरा के मटोखर दह आकर कुश्ती दंगल प्रतियोगिता सह घोड़ा रेस कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम की शोभा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे । ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा कुश्ती दंगल सह घोड़ा रेस इस गाँव में पहली बार हुआ।

