बिहार

अत्यधिक ठंड के कारण मधुबनी जिले के सभी निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई स्थगित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज desk 

मधुबनी जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड एवं लगातार गिरते तापमान को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव की संभावना के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिलाधिकारी, मधुबनी के आदेशानुसार जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 01 से 08 तक की शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 31 दिसंबर 2025 तक स्थगित कर दिया गया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। आदेश के तहत निजी विद्यालयों के साथ-साथ प्री-स्कूल एवं कोचिंग संस्थान भी शामिल हैं। बताते चले कि सभी सरकारी स्कूल पूर्व से ही 31दिसंबर तक बंद है।
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन, शिक्षण संस्थानों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही, अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे ठंड के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से उन्हें घर से बाहर न भेजें।