सबसे बड़े सरकारी सदर अस्पताल से मन को विचलित करने वाली एक तस्वीर सामने
सुरेंद्र सिंह का रिपोर्ट
रोहतास / सरकारी सदर अस्पताल से मन को विचलित करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। जहां एक पिता अपनी घायल बेटी को लेकर सदर अस्पताल पहुंचा लेकिन इलाज तो दूर व्हील चेयर तक उसे नसीब नहीं हुई।
सबसे बड़ी बात कि स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता के कारण एक मजबूर बेबस पिता को घंटों अपनी जवान बेटी को पीठ पर लादकर अस्पताल के एक विभाग से दूसरे विभाग का चक्कर काटना पड़ा।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।

