बिहार

फुटपाथ दुकानदारों के मांगों से संबंधित एक ज्ञापन पत्र उपनगर आयुक्त को सोपा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क

बिहारशरीफ/ फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से फुटपाथी दुकानदारों के चार सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन पत्र बिहारशरीफ के उपनगर अयुक्त को सोपा गया।
इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि फुटपाथ संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल भेंट कर बिहारशरीफ के नगर आयुक्त के नाम से फुटपाथ दुकानदारों के मांगों से संबंधित एक ज्ञापन पत्र उपनगर आयुक्त को दिया गया। 2014 के बने पथ कानून के हवाला देकर कहा गया कि सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथ दुकानदारों को पहले वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए तब उनके रोजगार स्थल से हटाया जाए। बिना वेंडिंग जोन दिए किसी भी फुटपाथ दुकानदार को उनके रोजगार स्थल से हटाया जाता है तो सीधे तौर पर 2014 के बने पथ कानून का उल्लंघन है। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा बिहारशरीफ के अस्पताल चौक के सभी फुटपाथ दुकानदारों को उनके रोजगार स्थल से बिना सूचना के,बिना वेंडिंग जोन दिए हटाने जाने का घोर विरोध करता है। हटाने से पहले बिहारशरीफ के नगर अयुक्त इन फुटपाथ दुकानदारों को वैकल्पिक व्यवस्था कर वेंडिंग जोन बनाकर स्थापित करें।
माँग:-(1) अस्पताल चौक के सभी फुटपाथ दुकानदारों को सुबह 5:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक उनके रोजगार स्थल पर ठेला लगाने की अनुमति दी जाय एवं शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रोजगार करने का अनुमति मिले।
(2) अवकाश दिन रविवार को पूरे दिन सुबह 5:00 से रात्रि 10:00 तक ठेला लगा कर रोजगार करने की अनुमति दी जाय।
(3) बिहारशरीफ के किसी भी फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन दिए बिना उनके रोजगार स्थल से नहीं हटाया जाय।
(4)14/7/2015 में बने शहरी फुटपाथ विक्रेता समिति (टाउन वेंडिंग कमेटी)को नियमित बैठक कराई जाय।
इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव मोहम्मद सदीक अजहर जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद अतिपिछड़ा/ दलित/ अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव उमेश पंडित जिला सदस्य सुरेंद्र शर्मा फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के मार्केट कमेटी के उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सदस्य अवधेश गिरी राजेंद्र राउत उपेंद्र कुमार जोगिंदर पासवान आदि लोग उपस्थित थे।