बड़ी खबरेबिज़नेस

भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों के लिए किराये बढ़ाए

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

दिल्ली/भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों के लिए किराये में बदलाव का फैसला किया है। यह नया किराया 26 दिसंबर से लागू होगा। इसका असर जनरल, मेल-एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों की टिकटों पर पड़ेगा।

किराये में बढ़ोतरी का विवरण

215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने पर सामान्य श्रेणी में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी।मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी श्रेणी में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ेगा। एसी श्रेणी (AC क्लास) में भी 2 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त देने होंगे।

500 किलोमीटर तक की नॉन-एसी यात्रा पर यात्रियों को कुल मिलाकर लगभग 10 रुपये अधिक चुकाने होंगे। प्रीमियम ट्रेनों जैसे शताब्दी, वंदे भारत और राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने पर यात्रियों को करीब 20 रुपये ज्यादा देने पड़ सकते हैं।