बड़े तस्कर बेखौफ, गरीब जेल में: मांझी ने शराबबंदी पर साधा निशाना, बुलडोजर की मांग
न्यूज डेस्क
केंद्रीय मंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) संरक्षक जीतन राम मांझी ने बिहार में शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन पर कड़ी चेतावनी जारी की है। गयाजी में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कानून तो उत्तम है, लेकिन इसका दुरुपयोग हो रहा। बड़े शराब माफिया कंटेनर भर-भरकर अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं, अधिकारियों की मिलीभगत से वे बेखौफ घूम रहे, जबकि थकान मिटाने को 50-100 ग्राम पीने वाले गरीब मजदूर जेल की हवा खा रहे।
मांझी ने कहा कि गरीब मजदूरों पर अत्याचार करने से अच्छा शराब माफियाओं पर कार्रवाई हो, उनपर बुलडोजर की कार्रवाई करें सरकार।

