पदाधिकारीयों पर हमला मामले में 27 नामजद और 25-30 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर
अनुराग की रिपोर्ट
मधुबनी/फूलपरास प्रखंड क्षेत्रों में अतिक्रमण खाली कराने गए पदाधिकारीयों पर हमला मामले में 27 नामजद और 25-30 अज्ञात के विरुद्ध फुलपरास थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी जारी है।
जानकारी के लिए बता दे सोमवार दिन के लगभग साढ़े 12 बजे मधुबनी जिला अंतर्गत फुलपरास अंचलाधिकारी व दंडाधिकारी अपने अन्य पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने फुलपरास थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव पहुंचे।
जहां पुलिस टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हमला कर दिया और अंचलाधिकारी को खदेड़ा। जिसमें दो पुलिसकर्मी समेत एक जेसीबी चालक घायल भी हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में प्लस टू उच्च विद्यालय फूलकाही परिसर की भूमि कृपाल सहनी समेत 14 लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने की बात सामने आई थी।
जिसके बाद 15 दिसंबर 2025 यानी सोमवार को अंचलाधिकारी अजय चौधरी की उपस्थिति एवं बीपीआरओ सह दंडाधिकारी प्रगति कुमारी की देखरेख में अतिक्रमण खाली कराया गया।
उक्त कार्रवाई में जब प्रशासन ने विद्यालय के चहुओर अतिक्रमण खाली करवाना शुरू किया तो बुलडोजर से कच्चा-पक्का घर को तोड़ना शुरू किया गया। अतिक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से खाली करवाया जा रहा था, लोग स्वत: भी खाली कर रहे थे, लेकिन इसी बीच प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हो गयी। इसमें ग्रामीणों ने सीओ को खदेड़ दिया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें दो पुलिसकर्मी उचित पासवान एवं शिवृति कुमारी तथा जेसीबी चालक श्याम सुंदर मंडल घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।
उक्त मामले को लेकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले कुल 27 नामजद और 25-30 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध फुलपरास थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस प्रशासन द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

