लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन का निर्देश, एसडीपीओ राघव दयाल ने लदनियां थाना का किया समीक्षा
मधुबनी/जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राघव दयाल ने सोमवार को लदनियां थाना का निरीक्षण करते हुए लंबित कांडों की समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र में दर्ज सभी पुराने मामलों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया। बैठक में लदनियां थानाध्यक्ष अनूप कुमार एवं कांडों के अनुसंधानकर्ता मौजूद रहे। एसडीपीओ ने कहा कि लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन से न केवल न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि पुलिस की कार्यकुशलता पर जनता का भरोसा भी मजबूत होगा। उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि जिन मामलों में जांच लंबित है, उनमें गवाही और अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाई जाए। आगे श्री दयाल ने थाना स्तर पर अपराध नियंत्रण की समीक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने शराबबंदी, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न और भूमि विवाद संबंधी मामलों पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक मामले में अनुसंधान पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ होना चाहिए। निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने थाना अभिलेखों, केस डायरी, एफआईआर रजिस्टर आदि का भी बारीकी से अवलोकन किया गया है।
उन्होंने अभिलेख संधारण और केस अपडेट में शुद्धता बनाए रखने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि ज्यादातर कांडों में अनुसंधान कार्य अंतिम चरण में है और शीघ्र निष्पादन की कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर एसडीपीओ ने सभी पुलिस के सभी अधिकारी और जवानों सहित चौकीदारों को क्षेत्र भ्रमण बढ़ाने, अपराधियों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने और जनता से नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए। समुदाय की भागीदारी के बिना अपराध नियंत्रण संभव नहीं है, इसलिए प्रत्येक पुलिसकर्मी को जनसंपर्क को प्राथमिकता देनी चाहिए।

