बिहार

मनेश कुमार मीणा ने निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार का ग्रहण किया पदभार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/भा.प्र.से. (2015 बैच) के अधिकारी श्री मनेश कुमार मीणा ने आज दिनांक 15.12.2025 को निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार, पटना के पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया।
कार्यभार ग्रहण के उपरांत श्री मनेश कुमार मीणा ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की और विभागीय कार्यप्रणाली, योजनाओं, चल रही परियोजनाओं तथा प्रमुख चुनौतियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य में खनन क्षेत्र को सुशासित, पारदर्शी एवं तकनीक–आधारित बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। खनिज संसाधनों का वैज्ञानिक एवं सतत दोहन, राजस्व में वृद्धि तथा नियमों का कड़ाई से अनुपालन उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

उन्होंने अवैध खनन, अवैध परिवहन एवं अनधिकृत भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन एवं संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ाने पर बल दिया। साथ ही निगरानी तंत्र को सुदृढ़ करने, आईटी आधारित मॉनिटरिंग तथा फील्ड स्तर पर नियमित अनुश्रवण को और मजबूत करने की बात कही।
श्री मनेश कुमार मीणा ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि समयबद्ध निर्णय, जवाबदेही एवं पारदर्शिता ही विभाग की कार्यसंस्कृति का आधार बनेगी।