राजनीति में सफलता केवल भाषणों से नहीं, बल्कि सच्ची नीयत और दृढ़ नीति से मिलती है
पटना/सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के विधायक रामेश्वर महतो ने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट में लिखा, राजनीति में सफलता केवल भाषणों से नहीं, बल्कि सच्ची नीयत और दृढ़ नीति से मिलती है, आज का नागरिक जागरुक है।वह हर कदम, हर निर्णय और हर इरादे को बारीकी से परखता है।
दरअसल, बिहार में नई सरकार के गठन के बाद जब रालोमो कोटे से मंत्री बनाने की बारी आई तो उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी समेत चारों विधायकों को छोड़कर बेटे दीपक प्रकाश को नीतीश कैबिनेट में जगह दिलाई। दीपक अभी किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। इस पर पार्टी में बगावत शुरू हो गई। रालोमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र नाथ, प्रदेश महासचिव राहुल कुमार समेत कई नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा के फैसले से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अब कुशवाहा को पार्टी के विधायकों के भी टूटने का डर सता रहा है।

