बिहार

पुलिस ने एक ही दिन में पकड़े 88 अभियुक्त साथ ही ऑपरेशन , 46 पर पड़ी हथकड़ी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

बिहार पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, पटना एवं मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार के निर्देशन में बुधवार 10 दिसम्बर को जिले भर में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुल 88 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 46 वारंटों एवं 176 सम्मनों का निष्पादन किया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस विशेष अभियान का उद्देश्य गंभीर अपराधों— जैसे हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार तथा पुलिस पर हमले से संबंधित मामलों में अभियुक्तों की गिरफ्तारी और लंबित वारंटों का निष्पादन था। निर्देश के आलोक में जिले के सभी पुलिस थानों की टीमों ने एक साथ सघन तलाशी एवं छापेमारी अभियान चलाया।

अभियान के दौरान गिरफ्तार किए गए 88 अभियुक्तों में हत्या के प्रयास के मामलों में 16, शराब कारोबार से जुड़े 09, वारंटी 46, NDPS एक्ट से संबंधित 04, महिला उत्पीड़न के 01 तथा अन्य अपराधों में संलिप्त 12 अभियुक्त शामिल हैं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं। इसमें देशी एवं विदेशी शराब की 163.025 लीटर मात्रा, 29 किलोग्राम गांजा, तीन मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन शामिल हैं। यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी अभियान के दौरान प्रभावी कार्रवाई की गई। जिलेभर में कुल 55 वाहनों से यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर ₹80,000 का जुर्माना वसूला गया है।

पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने कहा कि अपराधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु ऐसे विशेष अभियान समय-समय पर चलाए जाते रहेंगे। जिले के प्रशासन ने साफ किया है कि अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए जिले की पुलिस सतर्क है। पुलिस टीमों को कुर्की-जब्ती की कार्रवाई को भी प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी गंभीर अपराधी को छोड़ा ना जा सके।