अब बच नहीं सकेंगे बालू माफिया, EOU में विशेष कार्य दल का गठन
सेंट्रल डेस्क
पटना /बालू के अवैध उत्खनन, बालू माफिया एवं भू-माफियाओं की अपराधिक गतिविधियों से संबंधित मामलों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई तथा इस संबंध में अभियान चलाकर दोषियों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई तथा अपराध जनित परिसम्पति अर्जन के संबंध में वित्तीय अनुसंधान करने के उद्देश्य से आर्थिक अपराध इकाई में डॉ० मानवजीत सिंह ढिल्लों भा०पु०से०, पुलिस उप-महानिरीक्षक के नेतृत्व में एक ‘विशेष कार्य दल’ का गठन किया गया है, तथा उनके सहायतार्थ राजेश कुमार भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई के साथ 04 पुलिस उपाधीक्षक स्तर के पदाधिकारी एवं 05 पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों को भी सम्मिलित किया गया है। यह दल बालू/भू-माफियाओं के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ विशेषज्ञ एजेंसियों, राज्य सरकार से संबंधित विभागों एवं विभिन्न जिला स्तरीय प्रशासन से समन्वय एवं सहयोग स्थापित कर अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेगा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में उप मुख्यमंत्री (गृह) तथा पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में बालू एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई करने के लिए आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना को निदेशित किया गया है।
नोटः- बालू के अवैध उत्खनन, बालू माफियाओं एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध शिकायत Mobile Number 9031829072 पर सूचना दी जा सकती है।

