बिहार

बालू माफिया के साथ पुलिस की संलिप्तता पर गृह विभाग करे कठोर कार्रवाई : विजय कुमार सिन्हा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज डेस्क 

बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह- खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने विभागीय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित किया । इस अवसर पर उन्होंने पटना तथा भोजपुर में हुए सघन छापेमारी अभियान की विस्तृत जानकारी दी ।

श्री सिन्हा ने कहा कि एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पटना के कुछ क्षेत्रों में अवैध बालू की बिक्री का मामला सामने आया ।
तत्काल विभाग के स्तर पर उच्चस्तरीय बैठक की गई । उसके बाद विभाग और प्रशासन (पटना DM और SSP) के साथ संयुक्त बैठक कर मामले की छानबीन कर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया ।

श्री सिन्हा ने कहा 9 दिसंबर रात करीब डेढ़ बजे (1:30AM) जिला प्रशासन और विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सघन छापेमारी की । इस क्रम में पाटलिपुत्र रेल परिसर के पास बालू मंडी बनाकर अवैध बालू बिक्री करते हुए पाया गया । वहां अवैध बालू बिक्री में जुटे 28 ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित जब्त किया गया । जब्त सभी वाहनों के मालिकों के विरुद्ध दीघा थाने में FIR दर्ज कराया गया है । सभी 28 जब्त ट्रैक्टर पर बिहार खनिज नियमावली- 2019 के नियम 56(1) के उल्लंघन के लिए विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी । नियमावली के नियम 56(2) में अवैध खनन परिवहन और बिक्री के लिए दंड और वसूली का प्रावधान है । इन नियमों के आधार पर जब्त किए गए ट्रैक्टर पर कुल 32 लाख रुपये का दंड अधिरोपित किया गया है । इस प्रकार भोजपुर जिले के चांदी थाने में चलाए गए एक सघन छापेमारी अभियान में अवैध बालू बिक्री में संलिप्त 09 टैक्टर-ट्रॉली को सीज कर FIR दर्ज कराया गया है ।

IMG 20251209 WA0014 बालू माफिया के साथ पुलिस की संलिप्तता पर गृह विभाग करे कठोर कार्रवाई : विजय कुमार सिन्हाश्री सिन्हा आगे कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में हमारी सरकार की नीति और नीयत साफ है कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । नियमसम्मत खनन व्यवसाय करने वालों को परेशान नहीं होने देंगे और गलत प्रचालन में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं । विधानसभा चुनाव के कारण लागू आचार संहिता और प्रशासन की व्यस्तता का फायदा उठा कर कुछ असामाजिक तत्व फिर से अवैध खनन और व्यवसाय में सक्रिय हो गए । लेकिन अब सरकार पूरी तरह अपने काम में जुट गई है। मीडिया के साथी या बिहारी खनन योद्धा के माध्यम से हमारे संज्ञान में राज्य के किसी भी हिस्से में अवैध खनन, परिवहन और बिक्री का मामला यदि आता है तो विभाग उस पर सख्त एक्शन लेगा ।

श्री सिन्हा ने बालू माफियाओं को संरक्षित और पोषित करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर गृह विभाग से कठोर कार्रवाई करने की दिशा में कार्य करने की बात भी कही है।